
मुंबई के कांदिवली इलाके के कांदिवली लोखंडवाला फाउन्टेन हाइट सोसाइटी में विजया बैंक एटीएम के पास कैश-वैन लूटने के इरादे से दो लुटेरों ने गन के साथ हमला कर दिया. कैश-वैन की सुरक्षा कर रहे गार्ड ने बड़ी सूझबूझ के साथ कैश की सुरक्षा की. लुटेरों और कैश-वैन गार्ड के बीच कैश बॉक्स को लेकर छीना झपटी भी हुई. इसी बीच स्कूल से छूटने के बाद बच्चों के साथ पैरेंट्स भी गुजर रहे थे. यह देखकर लुटेरे वहां से भाग निकले. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2zuuJOj
Comments
Post a Comment