
बिहार के अररिया ज़िले में तंत्र मंत्र के नाम पर नरबलि का मामला सामने आया है. तंत्र मंत्र करने वाले राजेश नाम के एक शख्स ने अपने शिष्य जीवन मंडल के अंधविश्वास का फायदा उठाकर उसकी बलि चढ़ा दी. मामले के मुताबिक जीवन को राजेश पूजा करने के लिए अपने साथ ले गया था लेकिन जब जीवन घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई और न मिलने पर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने पड़ताल करने के बाद पाया राजेश ने जीवन की बलि चढ़ाकर लाश के टुकड़े कर दफना दिया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2D9UGGi
Comments
Post a Comment